जांजगीर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई — हसदेव नदी से अवैध रेत उत्खनन पर छापा
Share this
जांजगीर-चांपा। हसदेव नदी किनारे लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर आखिरकार प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार की सुबह खनिज विभाग और राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने पीथमपुर रेत घाट पर छापा मारा। टीम को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई वाहन चालक अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में ही छोड़कर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में खनिज अधिकारी अनिल साहू के नेतृत्व में टीम ने घाट पर दबिश दी। मौके से 10 ट्रैक्टर, ट्रॉली और इंजन जब्त किए गए, जिन्हें बाद में तहसील कार्यालय परिसर में रखा गया है।
प्रशासन ने पकड़े गए चालकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ ग्राम पंचायतें रेत माफियाओं के साथ मिलीभगत कर उत्खनन को बढ़ावा दे रही हैं। वहीं, कई स्थानीय ट्रैक्टर चालक भी “चिल्हर खनन” के जरिए रेत निकालने के काम में जुटे रहते हैं। इसको लेकर विभाग ने ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है।
