Raipur breaking: रफ्तार का कहर! तीन हादसों में चार युवकों की मौत…NV News

Share this

Raipur breaking: राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात सड़कें मौत के मैदान में तब्दील हो गईं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन भयावह सड़क हादसों ने शहर को झकझोर दिया। मौदहापारा, टिकरापारा और आरंग में हुए इन दुर्घटनाओं में कुल चार युवकों की जान चली गई। पुलिस का मानना है कि, सभी हादसों की जड़ में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ही प्रमुख कारण रहे।

जानकारी अनुसार,पहला हादसा मौदहापारा थाना क्षेत्र के घड़ी चौक पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। सिमगा निवासी ज्ञानेंद्र जैन अपने दोस्तों अतुल साहू, पुष्पेंद्र साहू, पियूष साहू और एक अन्य साथी के साथ रायपुर पार्टी मनाने आए थे। पार्टी के बाद वे खुद कार चलाते हुए घड़ी चौक की ओर बढ़ रहे थे। तेज रफ्तार में वाहन अनियंत्रित होकर सीधे लक्ष्मी मेडिकल स्टोर और पास की दुकानों से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि,दुकानों के शटर टूट गए और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पुष्पेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुष्पेंद्र चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था, उसकी अचानक हुई मौत से परिवार और परिचितों में शोक का माहौल है।

दूसरा हादसा टिकरापारा थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर कैनाल रोड पर हुआ। लोरमी निवासी शिवसागर दिवाकर और महासमुंद निवासी राजा पटेल बाइक से लालपुर की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार “छोटा हाथी” वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी घातक थी कि, दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें जांच में जुट गई हैं।

तीसरा हादसा आरंग थाना क्षेत्र के रसनी टोल प्लाजा के पास सामने आया। राज्योत्सव देखकर लौट रहे आरंग निवासी यश चंद्राकर की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिवार के सदस्यों को जैसे ही हादसे की खबर मिली, घर में मातम पसर गया।

तीनों ही दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लगातार बढ़ते हादसों ने शहरवासियों को एक बार फिर यातायात नियमों और सावधानी की महत्ता पर सोचने को मजबूर कर दिया है।

Share this

You may have missed