जांजगीर-चांपा: चक्काजाम की चेतावनी के बाद डोंगाकोहरौद में सड़क मरम्मत शुरू, ग्रामीण बोले — हमें नई सड़क चाहिए
Share this
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ ब्लॉक के डोगाकहरौद गांव में लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मत आखिरकार शुरू कर दी गई है। यह कदम तब उठाया गया जब 8 गांवों के सरपंचों ने चक्काजाम की चेतावनी दी थी। हालांकि, ग्रामीण अब भी नई सड़क निर्माण की मांग पर अड़े हुए हैं और मरम्मत कार्य को “औपचारिक कार्रवाई” बता रहे हैं।
डोंगाकोहरौद मार्ग से जुड़े केसला, भिलौनी, ससहा, धनगांव सहित कई गांवों के ग्रामीण बीते वर्षों से सड़क की खस्ता हालत से परेशान हैं। मंगलवार को हुई बैठक में ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति नाराज़गी जाहिर की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक नई सड़क की घोषणा नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
आठ साल से जर्जर सड़क पर शुरू हुआ अस्थायी मरम्मत कार्य
पूर्व जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने बताया कि यह सड़क पिछले 8 साल से बदहाल है। ग्रामीणों के विरोध और चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम ने सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू किया।
इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, PWD अधिकारी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों से प्रशासन की औपचारिक चर्चा नहीं हो सकी।
ग्रामीण बोले — गड्ढे भरने से काम नहीं चलेगा
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन केवल गड्ढों में मिट्टी और गिट्टी डालकर खानापूर्ति कर रहा है। लगभग 1 किलोमीटर सड़क की मरम्मत की गई है, जिसे वे आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश मान रहे हैं।
ग्रामीणों का साफ कहना है —
“अब हम मरम्मत नहीं, पूरी तरह नई सड़क चाहते हैं। जब तक नई सड़क का निर्माण नहीं होता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
