Chhattisgarh Police Transfer and Posting 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव: एक ही जिले में 80 जवानों का तबादला, नई पदस्थापना सूची जारी!
Share this
सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है।
पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के आदेश के पालन में जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने तबादले की एक विस्तृत सूची जारी की है। इस सूची में 16 प्रधान आरक्षक और 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सभी को प्रशासनिक कारणों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत करना, अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाना और विभागीय अनुशासन बनाए रखना है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी नई जगह पर पदस्थ किए गए हैं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह फेरबदल पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता लाने के उद्देश्य से किया गया माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ अन्य जिलों में भी इसी तरह की ट्रांसफर लिस्ट जारी की जा सकती है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिसकर्मियों की पूरी ट्रांसफर लिस्ट


