Bilaspur News: कानूनी सलाह के बहाने बुलाकर अधिवक्ता ने महिला से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Share this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ही वकील पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, मारपीट करने और मोबाइल तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा क्षेत्र की पीड़िता ने अपने पति से तलाक के लिए न्यायालय में आवेदन किया था। इसके लिए उसने सरकंडा के लतेलपारा निवासी अधिवक्ता पवन अवस्थी से संपर्क किया था। अधिवक्ता ने उसका केस लड़ा और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

महिला का आरोप है कि अधिवक्ता ने उसे बताया कि उसकी पत्नी से संबंध ठीक नहीं हैं और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इस झांसे में आकर महिला ने वकील पर भरोसा किया। अधिवक्ता ने शादी का वादा करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

बाद में जब महिला को पता चला कि अधिवक्ता पहले से विवाहित है, तो उसने शादी के लिए दबाव बनाया। इस पर आरोपी ने न सिर्फ शादी से इंकार किया बल्कि महिला की पिटाई भी कर दी और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया।

महिला ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और महिला शोषण के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अधिवक्ता ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Share this