Bilaspur News: भुगतान में लापरवाही पर ठेकेदार भड़के, विभागों के खिलाफ नाराजगी फूटी

Share this

बिलासपुर। जिले के ठेकेदारों का सब्र अब टूटने लगा है। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किए गए कार्यों के भुगतान में लंबे समय से हो रही देरी को लेकर ठेकेदारों ने तीखी नाराजगी जताई है। मंगलवार को ठेकेदारों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि अगर पांच दिनों के भीतर उनके लंबित भुगतान जारी नहीं किए गए तो वे मजबूरन धरना-प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञापन में ठेकेदारों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग सहित कई अन्य विभागों ने उनसे कार्य तो पूरा करवा लिया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। ठेकेदारों के अनुसार, उनके बिल विभागीय स्तर पर पास हो चुके हैं, मगर ट्रेजरी कार्यालय में भुगतान के टोकन अब तक अटके हुए हैं। इस कारण ठेकेदारों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदारों ने कहा कि विभागों की लापरवाही के चलते अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि मजदूरों को भुगतान करना भी मुश्किल हो गया है। कई ठेकेदार अपने परिवार का भरण-पोषण तक करने में असमर्थ हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि ट्रेजरी विभाग को तत्काल निर्देश जारी किए जाएं ताकि लंबित टोकन पास हो सकें और बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जा सके।

इस दौरान ज्ञापन पर आशीष ढिल्लो, विनोद ठाकुर, विपिन ठाकुर, राकेश ठाकुर, रजनीश ठाकुर, पंकज ठाकुर, संजीव, चमन चौधरी, विशाल, थुमन, हंसराज, रामलाल, मखनु शर्मा, रतनलाल, अरुण, राहुल, निशांत सहित दर्जनों ठेकेदारों ने हस्ताक्षर किए।

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार और संबंधित विभागों ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो सभी ठेकेदार सामूहिक आंदोलन का रुख करेंगे।

Share this