Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली-बेंगलुरु एयर इंडिया फ्लाइट की राजधानी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी से मचा हड़कंप – यात्रियों में दहशत का माहौल
Share this
Bhopal News: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 2487 (A320 Neo, VT-EXO) को सोमवार शाम उस समय भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब उड़ान के दौरान कार्गो होल्ड में तकनीकी चेतावनी (Warning Signal) मिली। पायलट ने सुरक्षा के मद्देनज़र तुरंत 7:33 PM पर फुल इमरजेंसी घोषित की और विमान को रात 8:00 बजे सुरक्षित रूप से भोपाल में उतारा।
विमान में 172 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और फायर सर्विसेज टीम ने तुरंत रेस्पॉन्स देकर स्थिति को संभाला। एयर इंडिया के अनुसार, यह एक स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोसीजर था और सभी सिस्टम बाद में नॉर्मल पाए गए। उड़ान ऑपरेशन्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “फ्लाइट में कार्गो वॉर्निंग दिखने के बाद सुरक्षा नियमों के तहत विमान को डायवर्ट किया गया। सभी जांच के बाद विमान और यात्री सुरक्षित हैं।”
