Bilaspur News: उसलापुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा — ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट की दर्दनाक मौत

Share this

बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से लोको पायलट अनंत कुमार (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव स्टेशन ट्रेनिंग सेंटर के सामने डाउन लाइन पर मिला, जिसकी पहचान उनके साथी लोको पायलटों ने की।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि अनंत कुमार संभवतः किसी को लेने स्टेशन पहुंचे थे और पटरी पार करते समय बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं और एक पैर की उंगली भी कटी हुई थी।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी अनंत कुमार उसलापुर में किराए के मकान में अकेले रहते थे और उनकी पोस्टिंग भी वहीं थी। हादसे के समय उनका मोबाइल फोन घर पर मिला, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे स्टेशन किस उद्देश्य से आए थे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Share this

You may have missed