रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला सहित 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
Share this
रायपुर: राजधानी रायपुर में डीडी नगर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला समेत तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 56 किलो गांजा और एक कार बरामद की है। जब्त किए गए मादक पदार्थ और वाहन की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंदरनगर मैदान के पास एक सफेद कार में अवैध गांजा रखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी की जांच की। जब कार मालिक को बुलवाकर वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें तीन बड़ी बोरियां बरामद हुईं। जांच में बोरियों के अंदर भारी मात्रा में गांजा पाया गया।
कार में रखा मिला गांजा
पुलिस ने तुरंत कार को थाने लाकर जब्त कर लिया और गाड़ी में सवार तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा से महाराष्ट्र के अमरावती लेकर जा रहे थे। तस्करों ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा सिर्फ लोकेशन भेजी जाती थी, और उनका काम केवल माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना था।
पुलिस के अनुसार, ये तस्कर इतने चालाक हैं कि पुलिस को चकमा देने के लिए महिलाओं को साथ रखकर पारिवारिक रूप देकर गांजा की तस्करी करते थे, ताकि संदेह न हो सके।
ओडिशा और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू बेरिया और गगन मांझी (दोनों निवासी नुआपाड़ा, ओडिशा) तथा लक्ष्मी चौहान (निवासी अमरावती, महाराष्ट्र) के रूप में की गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है, जिनमें एक महिला फरार बताई जा रही है।
डीडी नगर थाना पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और नामों का खुलासा हो सकता है।
