CG Silver Festival: PM कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत,रायपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम…NV News

Share this

रायपुर/(CG Silver Festival): राजधानी रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक आरक्षक की पहचान फुलजेंस पन्ना (51) के रूप में हुई है। वे मूल रूप से कांकेर जिले में पदस्थ थे, लेकिन फिलहाल रायपुर पुलिस लाइन में रिजर्व बल के तहत ड्यूटी कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इन्हीं में प्रधान आरक्षक फुलजेंस पन्ना की भी ड्यूटी लगी थी। कार्यक्रम की तैयारियों के बीच अचानक उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। सहकर्मियों ने तत्काल उन्हें पुलिस लाइन स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें रामकृष्ण अस्पताल रेफर कर दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे तक इलाज किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। साथी कर्मचारियों ने बताया कि फुलजेंस पन्ना लंबे समय से विभाग में सेवा दे रहे थे और अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। प्राथमिक अनुमान हृदयाघात का लगाया जा रहा है, हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। शव को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है, जहां पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना बेहद दुखद है और विभाग दिवंगत आरक्षक के परिवार के साथ खड़ा है। जल्द ही विभागीय स्तर पर आर्थिक सहायता और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

प्रधान आरक्षक फुलजेंस पन्ना पिछले कुछ महीनों से रायपुर में रिजर्व बल के तहत तैनात थे। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी सेवाओं को सराहनीय बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। घटना ने एक बार फिर सुरक्षा ड्यूटी में लंबे समय तक लगातार काम करने के दबाव और स्वास्थ्य जांच की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share this

You may have missed