छत्तीसगढ़ के 10 से अधिक जिलों में बारिश के आसार, तापमान में गिरावट की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share this

CG Weather Update Today: रायपुर: देश के दक्षिण-पूर्वी तट पर बने भीषण चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, दक्षिण बस्तर, सरगुजा सहित करीब 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। तीन दिनों से लगातार बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने प्रदेश में ठंड का एहसास बढ़ा दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने अब गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।

मौसम विभाग की अपील:

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि “मोंथा” के प्रभाव से प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में नागरिकों को घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की स्थिति अवश्य देखनी चाहिए और बारिश या तेज हवाओं के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए।

चक्रवाती तूफ़ान का यह असर अगले एक-दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद मौसम में और ठंडक बढ़ सकती है।

Share this

You may have missed