CG Crime: बैकुंठ में दिनदहाड़े लूट! चाकू की नोक पर घर से लाखों के गहने गायब…NV News

Share this

तिल्दा (रायपुर)/(CG Crime): तिल्दा के पास स्थित बैकुंठ इलाके में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब दो नकाबपोश बदमाश एक घर में घुस आए और चाकू की नोक पर सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है, जबकि पुलिस अब भी इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जानकारी अनुसार, बैकुंठ निवासी एक व्यक्ति ने नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि बुधवार दोपहर करीब डेढ़ से ढाई बजे के बीच दो अज्ञात युवक घर के अंदर घुसे। उस समय घर में शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी ही मौजूद थे। दोनों आरोपियों ने उनके गले पर चाकू रखकर डराया-धमकाया और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर भाग निकले।

पीड़ित दंपति ने बताया कि वारदात इतनी तेजी से हुई कि वे कुछ समझ ही नहीं पाए। जब आरोपी घर से भाग निकले, तब उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश गली से गायब हो चुके थे। आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने दो संदिग्ध युवकों को बाइक से जाते देखा था, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

सूचना मिलते ही नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि वारदात स्थल से उंगलियों के निशान और अन्य सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों ने वारदात को बारीकी से प्लान किया था, क्योंकि उन्होंने घर के समय और लोकेशन की पूरी जानकारी जुटाई हुई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला थोड़ा सस्पेंस भरा लग रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह इनसाइड इंफॉर्मेशन का मामला तो नहीं। इलाके में पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाएं नहीं हुई हैं, इसलिए इस वारदात ने सभी को चौंका दिया है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में चार विशेष टीमों को लगाया गया है। जांच अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Share this