Dhamtari breaking: धार्मिक टिप्पणी पर बवाल, अमित बघेल के खिलाफ FIR की मांग…NV News
Share this
Dhamtari breaking: रायपुर निवासी अमित बघेल द्वारा सिंधी और अग्रवाल समाज के ईष्ट देवताओं पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया है। इस विवाद के बाद दोनों समाजों ने बघेल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि,यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
दरअसल,बुधवार को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने धमतरी कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। समाज के मुखी चंदू जसवानी और महेश रामरयानी ने कहा कि,अमित बघेल ने न केवल सिंधी समाज, बल्कि पूरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
उन्होंने कहा कि सिंधी समाज सदैव देशभक्त, शांतिप्रिय और समाजसेवा के लिए समर्पित रहा है। हमारे समाज के महान बलिदानी शहीद हेमू कालाणी जैसे युवाओं ने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर किए। ऐसे में किसी को भी हमारे देवताओं या समुदाय का अपमान करने का अधिकार नहीं है।
बता दें,समाजजनों ने आरोप लगाया कि बघेल की टिप्पणी से समाज में वैमनस्य, अशांति और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है, जो न केवल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाता है बल्कि कानूनन दंडनीय अपराध भी है। उन्होंने मांग की कि अमित बघेल पर राष्ट्रद्रोह सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।
इसी तरह अग्रवाल समाज के लोगों ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस तरह की टिप्पणी समाज में नफरत फैलाने वाली है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो दोनों समाज संयुक्त रूप से सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
दोनों समाजों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शहर और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
