CG Special Educator Recruitment 2025: पात्रों की लिस्ट जारी, 28 अक्टूबर तक करें दावा-आपत्ति…NV News
Share this
रायपुर/(CG Special Educator Recruitment 2025): छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) के 100 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया में बड़ा अपडेट जारी किया है। संचालनालय ने पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची (Provisional List) जारी कर दी है। वहीं, अभ्यर्थियों को इस सूची पर 28 अक्टूबर 2025 तक अपने दावा-आपत्ति (Objections) दर्ज करने का अवसर दिया गया है।
18 अक्टूबर को जारी हुई थी प्रारंभिक सूची:
इस भर्ती के लिए संचालनालय द्वारा पहले विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद 18 अक्टूबर 2025 को प्राप्त आवेदनों की मान्य और अमान्य सूची प्रकाशित की गई थी। इस पर उम्मीदवारों से 22 और 23 अक्टूबर 2025 को दावा-आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं।
अधिकारियों के अनुसार, इन दावों की जांच और निराकरण कार्यवाही संचालनालय की विशेष समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है। इसके बाद अब पात्र अभ्यर्थियों की संशोधित अंतरिम सूची तैयार की गई है।
कहां देखें सूची:
अंतरिम पात्रता सूची संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर प्रकाशित की गई है। उम्मीदवार अपने नाम, आवेदन संख्या और श्रेणी के अनुसार अपनी स्थिति देख सकते हैं।
28 अक्टूबर को ही दर्ज होंगी दावा-आपत्तियां:
संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि, इस बार केवल पात्र अभ्यर्थियों से ही दावा-आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।
इसके लिए अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर 2025, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर लोक शिक्षण संचालनालय,
प्रथम तल, खण्ड- C, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर
में अपने दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत करने होंगे।
दावा दर्ज करते समय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में सभी प्रमाणपत्र, दस्तावेज या संबंधित साक्ष्य अनिवार्य रूप से संलग्न करने होंगे।
केवल पात्र उम्मीदवार ही करें दावा:
संचालनालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि,जिन उम्मीदवारों के आवेदन पहले ही अमान्य घोषित किए जा चुके हैं, उनसे दावा-आपत्तियां पहले स्वीकार की जा चुकी हैं।
इसलिए अब केवल उन्हीं उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार होंगे जिनके नाम वर्तमान अंतरिम सूची में पात्र अभ्यर्थी के रूप में दर्शाए गए हैं।
पात्रता का मतलब चयन नहीं:
अधिकारियों ने यह भी कहा है कि, किसी उम्मीदवार का नाम इस पात्रता सूची में शामिल होना चयन की गारंटी नहीं है। यह केवल पात्रता की पुष्टि के लिए अंतरिम सूची है। अंतिम चयन सूची दावा-आपत्तियों के निस्तारण और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही जारी की जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया की अगली चरण:
दावा-आपत्तियों के निपटारे के बाद संचालनालय द्वारा अंतिम पात्रता सूची (Final Merit List) जारी की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच और पदस्थापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कुल रिक्तियां और पद विवरण:
• इस भर्ती के तहत कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, जिनमें
• प्राथमिक स्तर
• उच्च प्राथमिक स्तर
• एवं माध्यमिक स्तर
के स्पेशल एजुकेटर पद शामिल हैं।
• महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में
• कार्यक्रम तिथि
• मान्य-अमान्य सूची जारी 18 अक्टूबर 2025
• पहली दावा-आपत्ति 22–23 अक्टूबर 2025
• अंतरिम सूची जारी 26 अक्टूबर 2025 (संभावित)
• नई दावा-आपत्ति की तिथि 28 अक्टूबर 2025 (12 बजे से 5 बजे तक)
• स्थान लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर
• उम्मीदवार क्या करें
1. वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जाकर अपनी पात्रता स्थिति देखें।
2.यदि सूची में कोई त्रुटि हो, तो निर्धारित दिनांक पर दावा-आपत्ति दर्ज करें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी साथ रखें।
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने Special Educator Recruitment 2025 में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई है। अब पात्र अभ्यर्थियों के पास अपनी पात्रता सुनिश्चित करने का अंतिम अवसर है। इसलिए उम्मीदवार निर्धारित समय में दावा-आपत्ति दर्ज कर अपना पक्ष रखें।
