CG Double Murder Case: प्यार, धोखा और कत्ल, दादी-पोती की बेरहमी से हत्या…NV News

Share this
छत्तीसगढ़/(CG Double Murder Case): दुर्ग जिले में 6 मार्च 2024 को हुई दादी-पोती की दोहरी हत्या का पुलिस ने 19 महीने बाद पूरी तरह खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि,यह वारदात एक नाबालिग लड़की के प्रेम प्रसंग और गर्भवती होने से जुड़े विवाद के कारण की गई थी।
दरअसल, यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का है। यहां की रहने वाली नाबालिग सविता साहू का प्रेम संबंध चुर्मेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद से था। इसी बीच चुर्मेन्द्र की सगाई किसी और लड़की से तय हो गई। जब सविता को यह बात पता चली तो उसने अपने दोस्तों से आरोपी और उसके परिवार को बर्बाद करने की बात कही। यह बात जब चुर्मेन्द्र तक पहुंची तो उसे डर हुआ कि सविता उसका राज खोल देगी और उसकी शादी टूट जाएगी। इसी डर में उसने सविता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
वारदात की रात चुर्मेन्द्र अपने दो साथियों,पंकज निषाद और मार्शल राजपूत के साथ सविता के घर पहुंचा। सविता के सोने के दौरान तीनों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसी दौरान सविता की दादी ने जब विरोध करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनकी भी हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड की जांच के दौरान अहमदाबाद और रायपुर में आरोपियों का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया। मुख्य आरोपी चुर्मेन्द्र ने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सविता गर्भवती थी और आरोपी उससे शादी नहीं करना चाहता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग, धोखा और अवांछित गर्भ से जुड़ा था, जिसके चलते एक नाबालिग और उसकी बुजुर्ग दादी को अपनी जान गंवानी पड़ी।