CG Politics News: नगर निगम बैठक में बवाल,पक्ष- विपक्ष में तीखी नोंकझोंक…NV News 

Share this

जगदलपुर (बस्तर)/(CG Politics News): आज सोमवार दोपहर नगर निगम जगदलपुर की सामान्य सभा की बैठक हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप के बीच सुर्खियों में आ गई। बैठक शुरू होते ही निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी और महापौर संजय पांडे के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जो कुछ ही मिनटों में जोरदार बहस में बदल गई। दोनों नेताओं के समर्थक भी बीच में उतर आए, जिससे सभा स्थल का माहौल पूरी तरह गर्म हो गया।

जानकारी अनुसार, बैठक में शहर के विकास कार्यों, सड़क मरम्मत, जलापूर्ति और सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन जैसे ही एजेंडा पढ़ा गया, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने महापौर पर कामों में पारदर्शिता की कमी और मनमानी के आरोप लगाए। इस पर महापौर संजय पांडे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और विपक्ष पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाया। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि निगम सभापति को कई बार बीच-बचाव करना पड़ा।

बता दें,स्थिति उस समय बिगड़ गई जब राजेश चौधरी अपनी सीट से उठकर महापौर की ओर बढ़े और शब्दिक झड़प हाथापाई में बदलने की नौबत तक आ गई। मौके पर मौजूद पार्षदों और अधिकारियों ने तुरंत बीच-बचाव किया, जिसके बाद किसी तरह माहौल को शांत कराया गया। हालांकि कुछ देर के लिए बैठक स्थगित करनी पड़ी।

सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष का आरोप है कि महापौर निगम के निर्णयों में पारदर्शिता नहीं बरत रहे हैं और कई कार्य बिना परिषद की मंजूरी के किए जा रहे हैं। वहीं, महापौर का कहना है कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दों को तूल दे रहा है और विकास कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहा है।

सभा के बाद भी दोनों पक्षों के समर्थक बाहर जमकर नारेबाजी करते देखे गए। नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि विवाद के बावजूद बैठक में कुछ प्रस्तावों को पारित किया गया और शेष एजेंडा पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।

नगर निगम की इस गरमागरम बैठक ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि बस्तर की स्थानीय राजनीति में सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव अब खुलकर सामने आने लगा है।

Share this