CG illegal gutkha business: गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 13 लाख का माल जब्त…NV News
Share this
धमतरी /(CG illegal gutkha business): जिले में पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम शकरवारा में चल रही अवैध गुटखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मुखबिर से मिली पक्की जानकारी के आधार पर रुद्री थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी और छापा मारकर भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान बरामद किया।
जानकारी अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि शकरवारा गांव के एक घर में लंबे समय से अवैध रूप से गुटखा तैयार कर सप्लाई किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद रुद्री थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घर की तलाशी ली तो अंदर से गुटखा तैयार करने की मशीन, पाउडर, तंबाकू, खाली पाउच, पैकिंग मटेरियल और अन्य कच्चा माल बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि बरामद माल की कुल कीमत करीब 13 लाख 41 हजार 550 रुपए आंकी गई है। फिलहाल मकान मालिक और गुटखा बनाने में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह अवैध फैक्ट्री स्थानीय बाजारों में सप्लाई के लिए गुटखा तैयार कर रही थी।
अवैध गुटखा निर्माण पर रोक के बावजूद इस तरह की गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रुद्री थाना प्रभारी ने बताया कि टीम आगे भी ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर कहीं भी इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें,ताकि मिलकर ऐसे कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे रिहायशी इलाकों में गुपचुप तरीके से अवैध फैक्ट्रियां संचालित हो रही थीं। पुलिस ने कहा कि,जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
