CG Illegal Liquor :नेवरा पुलिस की दबिश,अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार…NV News
Share this
तिल्दा (रायपुर)/(CG Illegal Liquor): तिल्दा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए नेवरा पुलिस ने शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया।पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक पुरुष को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी स्थानीय स्तर पर लंबे समय से अवैध शराब बेचने का काम कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेवरा थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि तिल्दा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जानकारी की पुष्टि के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से अलग-अलग ब्रांड की अवैध देशी और विदेशी शराब की कई पेटियां बरामद हुईं। साथ ही, बिक्री से प्राप्त नकद रकम भी जब्त की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला और पुरुष के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे शराब कहां से लाते थे और किस नेटवर्क के जरिए इसकी बिक्री करते थे। पुलिस का मानना है कि इनके पीछे एक बड़ा सप्लाई नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।
इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कहा कि तिल्दा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समाज में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
