CG Ganja Smuggling: 1 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार…NV News

Share this
तिल्दा (रायपुर)/(CG Ganja Smuggling): जिले में नशे के खिलाफ तिल्दा पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। रविवार को पुलिस ने वार्ड नंबर 15 में दबिश देकर एक युवक को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
दरअसल,थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, वार्ड 15 निवासी एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से गांजा की बिक्री करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक के पैकेट में गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही जब्त कर उसे थाने लाया गया।
बता दें,शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा उड़ीसा से लाकर स्थानीय स्तर पर ग्राहकों को छोटे पैकेट में बेचता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के संपर्क में और कौन लोग शामिल हैं और वह नशे का माल कहां से लाता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तिल्दा क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले एक महीने में ही पुलिस ने गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के कई मामलों में कार्रवाई की है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि आसपास किसी को भी इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
तिल्दा जैसे तेजी से विकसित हो रहे कस्बे में नशे का कारोबार युवाओं को गलत राह पर ले जा सकता है, इसलिए पुलिस प्रशासन ने इसे रोकने के लिए विशेष टीम गठित की है। यह टीम नियमित रूप से स्कूल-कॉलेजों के आसपास और संदिग्ध इलाकों में निगरानी रख रही है ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।