CG liquor smuggling: जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई,30 पौवा देशी शराब बरामद…NV News

Share this

धमतरी/(CG liquor smuggling): जिला पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को मकई चौक चौपाटी क्षेत्र में एक स्कूटी सवार को पकड़कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी अनुसार, पुलिस को 8 अक्टूबर की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब भट्टी से बड़ी मात्रा में देशी शराब लेकर शहर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने तुरंत मकई चौक चौपाटी के पास घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध स्कूटी को रोककर जांच की गई।

बात दे,तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से कुल 30 पौवा देशी शराब के पाउच बरामद किए गए। जब्त शराब की अनुमानित कीमत कई हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने जा रहा था।

कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह शराब किससे खरीदकर लाया था और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब या किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। शहर में अवैध शराब बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Share this