CG Mahadev Satta Case: SC से सभी 12 आरोपियों को मिली जमानत, ढाई साल बाद मिली राहत…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Mahadev Satta Case): प्रदेश में चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जेल में बंद सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। यह फैसला बुधवार को जस्टिस एम.एम. सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने सुनाया। कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने और लंबे समय से ट्रायल लंबित रहने के कारण अब आरोपियों को जमानत दी जा सकती है।

जानकारी मुताबिक, जिन आरोपियों को राहत मिली है उनमें भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 लोग शामिल हैं। ये सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उनके परिवारों में राहत और खुशी का माहौल है।

गौरतलब है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ा घोटाला सामने आया था। इस ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी, हवाला लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गंभीर गतिविधियों का खुलासा हुआ था। मामले की जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और राज्य पुलिस दोनों कर रही हैं। जांच एजेंसियों का आरोप था कि ऐप के माध्यम से अरबों रुपये की गैरकानूनी कमाई देश-विदेश में भेजी गई।

इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं कुछ प्रमुख आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐप से जुड़ा मुख्य ऑपरेटर विदेश में बैठकर नेटवर्क चला रहा था। छत्तीसगढ़ पुलिस और ईडी ने बीते वर्षों में इस नेटवर्क से जुड़ी कई संपत्तियों को जब्त किया था।

अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मामले में एक नया मोड़ आ गया है। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आरोप गंभीर हैं, लेकिन लंबे समय से ट्रायल में देरी और न्यायिक हिरासत की अवधि को देखते हुए जमानत दी जा रही है। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि सभी आरोपी जमानत की शर्तों का पालन करें और जांच में सहयोग दें।

महादेव सट्टा एप केस छत्तीसगढ़ की राजनीति से लेकर कानून व्यवस्था तक में लंबे समय तक चर्चा का विषय रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से केस की अगली सुनवाई और जांच की दिशा पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Share this