CG Weather update: मानसून की दस्तक, रायपुर समेत कई जिलों में फिर बारिश के आसार…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Weather update):प्रदेश में लौटते मानसून ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभागों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश हो सकती है। वहीं 9 अक्टूबर से मौसम के साफ होने की संभावना जताई गई है। रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में कुछ इलाकों में वज्रपात और मेघगर्जन की स्थिति बन सकती है, ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

बिलासपुर में मंगलवार को दिनभर मौसम शुष्क रहा, लेकिन शाम को आसमान में काले बादल छा गए। सुबह के वक्त हल्का कोहरा और ओस की बूंदों ने मौसम को सुहावना बना दिया। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने प्रकृति के इस नज़ारे का खूब आनंद लिया।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, नारायणपुर और फरसगांव में 60 मिमी, हरदीबाजार में 50 मिमी, जबकि मूंगेली, माना-रायपुर और देवभोग में 40 मिमी वर्षा हुई। वहीं राजिम, नगरी और रायपुर में लगभग 30 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अब झांसी और शाहजहांपुर तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के इलाकों में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ में नमी और बादल बने हुए हैं। यही वजह है कि मानसून की विदाई में देरी हो रही है और प्रदेश में दोबारा बारिश का दौर शुरू हुआ है।

दुर्ग में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.8°C, जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21°C दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश फसलों और मिट्टी की नमी के लिए फायदेमंद साबित होगी, वहीं लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

Share this

You may have missed