CG Crime: जंगल में चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने दबोचे 9 जुआरी…NV News

Share this

धमतरी/(CG Crime): जिले में रुद्री थाना पुलिस ने रविवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए बेन्द्रा नवागांव के जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 9 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 40,200 रुपये नगद, ताश की गड्डियां, आठ मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिल जब्त की हैं।

दरअसल,रुद्री थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेन्द्रा नवागांव के पास नहर किनारे जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी ने टीम गठित की और रविवार शाम पुलिस दल मौके पर पहुंचा। जंगल में पहुंचकर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की और जुआ खेलते नौ लोगों को धर दबोचा।

पुलिस ने मौके पर मिले सभी सामानों को जब्त करते हुए जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी स्थानीय और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से इस इलाके में जुआ खेलने की गतिविधियां चला रहे थे।

पुलिस ने बताया कि जंगल में जुआ खेलने का यह अड्डा काफी अंदरूनी इलाके में बनाया गया था ताकि लोगों की नजर से बचा जा सके। आरोपी मोटरसाइकिलों से यहां पहुंचते थे और शाम ढलते ही ताश की बाजी शुरू कर देते थे। पुलिस की अचानक कार्रवाई से सभी जुआरी हक्के-बक्के रह गए और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

रुद्री थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज में अपराध की प्रवृत्ति पर लगाम लगाई जा सके।

Share this