Mungeli breaking: नदी में बहे मासूम का मिला शव, गांव में पसरा मातम…NV News 

Share this

Mungeli breaking: मुंगेली जिले में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। बगनी भंवर पेंडाराकापा गांव में नदी में नहाने गए तीन वर्षीय मासूम सिद्धेश पटेल का शव घटना के लगभग 24 घंटे बाद सोमवार सुबह चंद्रगढ़ी के पास मिला। ग्रामीणों ने सुबह करीब 9 बजे शव को देखा और तत्काल पुलिस व गोताखोरों की टीम को सूचना दी।

जानकारी अनुसार, रविवार सुबह सिद्धेश अपनी मां और दो भाइयों के साथ नदी में नहाने गया था। अचानक तेज धारा आने से परिवार संभल नहीं पाया और तीनों बच्चे बहने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से मां और एक बच्चा किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन छोटा सिद्धेश पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम भेजी। गोताखोरों ने कई घंटों तक नदी में खोजबीन की, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी टीम ने रातभर निगरानी जारी रखी। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 12 किलोमीटर दूर चंद्रगढ़ी के पास नदी किनारे सिद्धेश का शव मिला।

ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन कई लोग अब भी परिवार सहित नहाने या कपड़े धोने के लिए नदी पर जाते हैं। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जिला प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही है। वही इस दर्दनाक घटना ने पूरे मुंगेली जिले को झकझोर दिया है। मासूम सिद्धेश की असमय मौत ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया है।

Share this