CG Crime:तलवार लेकर पुलिस पर टूटा बदमाश, खेत के कीचड़ में छिपा… NV News

Share this
रायपुर/(CG Crime): राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बदमाश ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला कर दिया। आरक्षक ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को बचा लिया, वरना वार जानलेवा साबित हो सकता था। घटना के बाद आरोपी खेतों की ओर भागा और कीचड़ में जाकर छिप गया। बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
जानकारी अनुसार,आरक्षक टेकराम साहू आरोपी साहिल कुर्रे को पकड़ने के लिए पिरदा गांव पहुंचा था। साहिल लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और इलाके में डर का माहौल बना रखा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांव में छिपा है। इसी दौरान जैसे ही टेकराम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, आरोपी ने तलवार निकाल ली और अचानक आरक्षक पर वार कर दिया।
हमले से टेकराम पीछे हट गया और किसी तरह अपनी जान बचाई। तलवार का वार बेहद करीब से हुआ था, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी भागते हुए खेतों की ओर निकल गया और वहां कीचड़ में जाकर छिप गया ताकि पुलिस उसे न ढूंढ सके।
सूचना मिलते ही विधानसभा थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गांव वालों से मदद मांगी और पूरे खेत इलाके की घेराबंदी की। ग्रामीणों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और पुलिस को आरोपी को पकड़ने में बड़ी सहायता दी। थोड़ी देर बाद तलवार सहित साहिल कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार बरामद की है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी को पकड़े जाने की पूरी कार्रवाई दिख रही है। पुलिस ने बताया कि साहिल के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
महिला हिस्ट्रीशीटर ने PWD ऑफिस में मचाया हंगामा, चौकीदार और बेटे पर हमला:
रायपुर में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीडब्ल्यूडी ऑफिस (ओसीएम चौक) में शनिवार देर रात महिला हिस्ट्रीशीटर मोनिका सचदेवा और उसके साथियों ने चौकीदार और उसके बेटे पर हमला कर दिया।
शिकायतकर्ता जितेंद्र निषाद ने बताया कि वह अपने दोस्त पिंटू करकसे के साथ उसके पिता राजेश करकसे से मिलने ऑफिस पहुंचा था। रात करीब 11:20 बजे दो पुरुष और दो महिलाएं वहां आईं और गेट खोलने की जिद करने लगीं। जब पिंटू ने गेट खोलने से इनकार किया, तो उनमें से एक युवक ने खुद को मोनू सचदेवा और महिला ने खुद को मोनिका सचदेवा बताया।
इसके बाद चारों दीवार फांदकर अंदर घुस गए और पिंटू करकसे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पिंटू के पेट में गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचे जितेंद्र निषाद के साथ भी आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की।
घायल पिंटू को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने कोतवाली थाने में मोनिका सचदेवा, मोनू सचदेवा और उनके दो साथियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और गाली-गलौज के मामले में एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।
दोनों वारदातों ने पुलिस चौकसी पर उठाए सवाल:
रायपुर में एक ही सप्ताह में दो हिंसक घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ बदमाश पुलिस पर ही तलवार से हमला कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर महिला खुलेआम सरकारी दफ्तर में मारपीट कर रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।