CG Crime: चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा…NV News
Share this
धमतरी/(CG Crime): शहर में शनिवार की शाम कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो सरेआम चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा था। गिरफ्तार आरोपी कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि जिला बदर घोषित आदतन बदमाश है, जिसका नाम हिमांचल गौतम बताया जा रहा है।
दरअसर,4 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश हिमांचल गौतम आमा तालाब क्षेत्र में घूम रहा है। वह हाथ में चाकू लेकर राहगीरों को धमका रहा है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम बनाकर मौके की घेराबंदी की।
बता दें,पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि हिमांचल गौतम पहले भी कई बार मारपीट, धमकी और अवैध हथियार रखने के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कई प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज हैं।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है। फिलहाल आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि वह शहर में जिला बदर आदेश के बावजूद कैसे घूम रहा था और उसके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि आमा तालाब क्षेत्र में आए दिन कुछ असामाजिक तत्व इकट्ठा होकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में राहत की भावना है।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति या हथियार लेकर घूमने वाले लोग दिखाई दें, तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने में दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
