CG Illegal liquor:ड्राई डे पर शराब धंधा,दो युवक गिरफ्तार…NV News
Share this
कबीरधाम/(CG Illegal liquor): गांधी जयंती और विजयादशमी जैसे पावन अवसर पर शासन की ओर से गुरुवार को पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया गया था। इस दिन जहां लोग महात्मा गांधी और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को याद कर रहे थे, वहीं कुछ लोग मौका पाकर अवैध कमाई की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी योजना धराशायी हो गई।
दरअसल,थाना कुंडा पुलिस ने ग्राम डाबरी, कोसमतरा रोड में छापामार कार्रवाई कर दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ये आरोपी अवैध शराब की बिक्री की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से करीब 23 हजार रुपए कीमत की छह पेटी मदिरा और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
बता दें,पंडरिया एसडीओपी भूपत धनेश्वरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भास्कर भास्कर (24) और सुमन दिवाकर (32), दोनों निवासी ग्राम डाबरी थाना कुंडा, के रूप में हुई है। दोनों ने पहले से शराब खरीदकर छिपा रखी थी और ड्राई डे का फायदा उठाकर ऊँचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। बरामद शराब को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसडीओपी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व और त्यौहार के अवसर पर शराबबंदी लागू करना समाज के स्वास्थ्य और शांति के लिए जरूरी है। इसके बावजूद शराब का अवैध परिवहन और बिक्री न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति ड्राई डे पर अवैध शराब बेचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है। ऐसे समय में जब समाज नशामुक्ति और स्वास्थ्य की ओर अग्रसर है, वहीं कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए कानून को तोड़ने की कोशिश करते हैं। पुलिस की यह कार्रवाई संदेश देती है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
