CG Murder Case: हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार…NV News
Share this
रायपुर/(CG Murder Case):राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। ई-रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या करने और उसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंककर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार,गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय दास मानिकपुरी (23 वर्ष), निवासी बंजारी नगर, रावांभांठा, खमतराई के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अजय हत्या की पूरी वारदात में शामिल था और घटना के बाद फरार हो गया था।
कैसे हुआ खुलासा:
दरअसल, यह घटना 1 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर एक संदिग्ध शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव ई-रिक्शा चालक का है और उसकी मौत सामान्य नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव की हालत और गले पर पड़े निशानों से साफ हो गया कि हत्या के बाद उसे रेल लाइन पर डालकर आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस ने तुरंत मामले को हत्या मानकर जांच शुरू की और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ाई। इसी दौरान तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर अजय दास मानिकपुरी का नाम सामने आया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक ई-रिक्शा चालक का स्थानीय युवकों से विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर यह वारदात की गई। आरोपी और उसके साथियों ने चालक की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को रेलवे लाइन पर डाल दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे और पुलिस गुमराह हो जाए।
खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
