Laaj Murder Case: ब्लैकमेलिंग से टूटा रिश्ता,चाकू से खत्म हुआ प्यार… NV News

Share this

रायपुर/(Laaj Murder Case): रायपुर स्टेशन रोड स्थित एवन लाज में युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में खुलासा हुआ है कि 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (बिलासपुर निवासी) की चाकू से हत्या कर दी। हत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग, गर्भपात का दबाव और दूसरी शादी की तैयारी जैसे कई चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं।

इंस्टाग्राम से शुरू हुई नजदीकियां:

करीब दो साल पहले नाबालिग की मुलाकात इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई थी। वहां एमडी सद्दाम नाम से सक्रिय युवक से बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ते ने शारीरिक रूप ले लिया। इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। इसके बाद उसने सद्दाम पर शादी का दबाव बनाया।

दूसरी निकाह की तैयारी में था सद्दाम:

पुलिस जांच में सामने आया कि सद्दाम किसी दूसरी लड़की से निकाह करने की तैयारी में था। इस बात की भनक लगते ही नाबालिग का गुस्सा और डर दोनों बढ़ गया। आरोप है कि सद्दाम न सिर्फ शादी से मुकर रहा था बल्कि किशोरी पर गर्भपात कराने का दबाव भी बना रहा था।

ब्लैकमेलिंग और धमकियां:

नाबालिग ने बताया कि जब उसने गर्भपात से इनकार किया तो सद्दाम उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। किशोरी पर मानसिक दबाव लगातार बढ़ता गया। पुलिस को यह भी पता चला कि सद्दाम आठ अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से सक्रिय था और अन्य लड़कियों से भी संपर्क में रहता था।

स्टेशन पर झगड़ा, फिर लाज तक पहुंचा मामला:

27 सितंबर को दोनों की मुलाकात रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुई। वहीं पर विवाद इतना बढ़ गया कि सद्दाम ने किशोरी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद वह उसे एवन लाज लेकर गया। अगले दिन यानी 28 सितंबर को दोनों अभनपुर तक गए और शाम तक लौटे। इस दौरान सद्दाम ने किशोरी को फिर धमकाया।

हत्या से पहले का तनाव:

28 की रात दोनों ने कमरे में शराब पी। किशोरी का कहना है कि सद्दाम ने उसी रात उसे चाकू दिखाकर डराया और गर्भपात के लिए दबाव बनाया। नाबालिग को शक था कि सद्दाम उसकी भी हत्या कर सकता है। इस डर और गुस्से ने उसे एक खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

सुबह चाकू से वार कर की हत्या:

29 सितंबर की सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच किशोरी ने सद्दाम के बैग में रखे चाकू से उस पर कई वार कर दिए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद किशोरी ने कमरे को बाहर से ताला लगाया और स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सीधे बिलासपुर अपने घर पहुंच गई।

मां के सामने खोला राज:

घर पहुंचने पर किशोरी के कपड़ों पर खून के धब्बे देखकर मां ने पूछताछ की। तब उसने पूरी घटना बता दी। मां-बेटी सीधे कोनी थाने पहुंचे और पुलिस को सबकुछ बताया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

सबूत मिटाने की कोशिश:

हत्या के बाद किशोरी ने सद्दाम के मोबाइल से सारे फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए। उसने अपने फोन से भी डेटा मिटा दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं और डाटा रिकवरी के लिए मुख्यालय भेज दिए गए हैं। पुलिस का मानना है कि मोबाइल की रिकवरी से कई और अहम राज खुल सकते हैं।

गंज थाना पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे बाल न्यायालय भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल नाबालिग के बयान और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। मामला ब्लैकमेलिंग, अवैध संबंध और दबाव से जुड़ा है, इसलिए हर पहलू की गहराई से पड़ताल होगी।

Share this