CG Murder Case:होटल में युवक की गला रेतकर हत्या,प्रेमिका फरार…NV News
Share this
रायपुर/(CG Murder Case): राजधानी के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में सोमवार को सनसनीखेज वारदात हुई। होटल के कमरे में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
जानकारी अनुसार, सद्दाम दो दिन पहले अपनी एक महिला परिचित के साथ होटल में ठहरा था। सोमवार सुबह जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने पर देखा कि सद्दाम का शव बिस्तर पर खून से सना पड़ा है।
पुलिस को आशंका है कि हत्या उसी युवती ने की है जो सद्दाम के साथ होटल में रुकी थी। बताया जा रहा है कि वह युवती उसकी प्रेमिका थी और दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। घटना के बाद से युवती लापता है, जिससे शक और गहरा गया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर खंगाल रही है, ताकि युवती की पहचान और उसके आने-जाने की जानकारी मिल सके।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों के बीच सोमवार तड़के किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। पुलिस का मानना है कि विवाद के बाद गुस्से में आकर युवती ने धारदार हथियार से हमला कर सद्दाम की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। हालांकि, यह केवल प्रारंभिक अनुमान है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शहर के विभिन्न इलाकों में युवती की तलाश की जा रही है।
गंज थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और होटल स्टाफ के बयान से जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस केस को प्रेम संबंधों में तनाव से जुड़ी हत्या मान रही है, लेकिन अन्य एंगल पर भी जांच जारी है।
