CG Railway: भीड़ से बचाव को रेलवे का बड़ा कदम, स्टेशन पर टेंट…NV News

Share this
रायपुर/(CG Railway): रायपुर स्टेशन पर नवरात्र और दशहरा त्योहारों के कारण यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सामान्य दिनों में जहां रोजाना 68 हजार तक यात्री आते हैं, वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा 78 हजार पार कर गया है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पहली बार स्टेशन के बाहर टेंट लगाकर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की है, ताकि प्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसी स्थिति न बने।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि टेंट में यात्रियों के बैठने और प्रतीक्षा की सुविधा दी गई है। यहां टीटीई और रेलवे स्टाफ मौजूद हैं, जो यात्रियों की मदद कर रहे हैं। यह व्यवस्था छठ पूजा तक जारी रहेगी। साथ ही प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त आरपीएफ जवान, हेल्पडेस्क, मेडिकल टीम और पानी की सुविधा भी बढ़ाई गई है।
पिछले साल से कम, लेकिन अभी और बढ़ेगी भीड़:
पिछले साल नवरात्र की पंचमी पर स्टेशन पर 90 हजार यात्री पहुंचे थे। इस बार पंचमी पर यह संख्या 79 हजार रही, यानी 11 हजार कम। हालांकि, दशहरा और छठ पूजा के दौरान यह संख्या 90 हजार के पार पहुंचने की संभावना है।
• 2024 में:- तृतीया (05 अक्टूबर)–78 हजार
• चतुर्थी (06 अक्टूबर)–79 हजार
• पंचमी (07 अक्टूबर)–90 हजार
• 2025 में:- तृतीया (25 अक्टूबर)–69 हजार
• चतुर्थी (26 अक्टूबर)–75 हजार
• पंचमी (27 अक्टूबर)–79 हजार
ट्रेनों में सीट पाना बना चुनौती:
त्योहार पर यात्रियों की भारी संख्या के चलते स्लीपर और एसी कोच की वेटिंग लिस्ट 150-200 के पार पहुंच गई है। कई यात्री टिकट न मिलने पर पेनाल्टी देकर सफर कर रहे हैं।
रायपुर से हावड़ा जा रहे यात्री गौतम सीट ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले टिकट बुक कराया था, लेकिन कन्फर्मेशन नहीं मिला। मजबूरी में उन्हें अनारक्षित कोच में सफर करना पड़ा।
रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं, लेकिन यह मांग के मुकाबले काफी कम हैं। अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और ऑनलाइन माध्यमों से रोजाना 18 हजार से अधिक टिकट बुक हो रहे हैं, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा हैं।
नए ATVM मशीनों से मिलेगी राहत:
स्टेशन पर वर्तमान में चार एटीवीएम मशीनें संचालित हैं। चार नई मशीनें इंस्टॉलेशन के लिए तैयार हैं, जिन्हें 72 घंटों में चालू कर दिया जाएगा। इससे टिकट लेने में आसानी होगी और लंबी कतारों से राहत मिलेगी।
त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त स्टाफ:
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 78 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।रायपुर और दुर्ग के अलावा भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, भाटापारा, बिल्हा और बालोद स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ तैनात किया गया है।
सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि त्योहार के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष योजना बनाई गई है। टेंट, हेल्पडेस्क, अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें उसी योजना का हिस्सा हैं।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्था:
• स्टेशन के बाहर यात्रियों के लिए टेंट लगाए गए।
• प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त आरपीएफ जवान तैनात।
• मेडिकल टीम और हेल्पडेस्क की सुविधा उपलब्ध।
• टिकट बुकिंग में आसानी के लिए नई एटीवीएम मशीनें जल्द शुरू होंगी।
• स्पेशल ट्रेनों और अतिरिक्त कोच की व्यवस्था।
त्योहारों के सीजन में रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दशहरा और छठ पूजा तक यह भीड़ और बढ़ सकती है। रेलवे का दावा है कि उनकी तैयारियों के चलते यात्रियों को इस बार किसी तरह की बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।