CG Accident News:वंदे भारत ट्रेन मवेशी से टकराई, नोज टूटा, इंजन सुरक्षित…NV News 

Share this

CG Accident News: रायपुर के पास गुरुवार शाम नागपुर से बिलासपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। कोटा फाटक के पास ट्रैक पर अचानक मवेशी आ गया, जिससे ट्रेन की नोज (आगे का हिस्सा) टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सौभाग्य से कोई यात्री घायल नहीं हुआ। ट्रेन करीब आधे घंटे तक मौके पर खड़ी रही।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शाम 5:50 बजे घटना हुई। ट्रेन चालक ने तुरंत आपात ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी। रेलवे टीम मौके पर पहुंची और इंजन की जांच की। जांच में इंजन की मूल संरचना सुरक्षित पाई गई। इसके बाद 6:20 बजे ट्रेन को बिलासपुर के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन की नोज को कॉलैप्सेबल डिजाइन में बनाया गया है। किसी टकराव की स्थिति में यह हिस्सा टूटकर अलग हो जाता है, जिससे इंजन को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचता। रायपुर के पास हुई इस घटना में भी सिर्फ नोज क्षतिग्रस्त हुई, जिसे निकाल दिया गया। ट्रेन की मरम्मत बिलासपुर डिपो में की जाएगी।

इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर मवेशियों की समस्या को उजागर कर दिया है। हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन में यह गंभीर खतरा साबित हो सकता है। रेलवे लगातार ऐसे हादसों को रोकने के लिए फेंसिंग और जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन कई जगह मवेशियों का ट्रैक पर आना अब भी चुनौती बना हुआ है।

इस घटना से यात्रियों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया। हादसे के बाद यात्रियों को भी राहत मिली कि ट्रेन का इंजन सुरक्षित है और यात्रा बिना किसी बड़े खतरे के पूरी होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर-बिलासपुर रूट पर हाईस्पीड ट्रेन के रूप में संचालित की जाती है। यह आधुनिक सुविधाओं और तेज रफ्तार के कारण यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। हालांकि, इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता को दर्शाती हैं।

Share this

You may have missed