CG News: छीरपानी जलाशय ओवरफ्लो, 4 ग्रामीणों की जान बचाव दल ने बचाई…NV News

Share this

बोडला (कबीरधाम)/(CG News): कबीरधाम जिले के मैकल पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। जिले का महत्वपूर्ण छीरपानी जलाशय अपनी अधिकतम क्षमता तक भर गया और देर रात ओवरफ्लो होने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।

इसी दौरान बोडला क्षेत्र के चार ग्रामीण देर रात जलाशय के किनारे घूमने गए थे। अचानक जलस्तर बढ़ने से वे गहरे पानी में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम रात में ही मौके पर पहुंची। अंधेरा और तेज बारिश के बीच राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह चारों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

राहत दल के अधिकारियों ने बताया कि जलाशय के पास रात में पानी का बहाव बेहद तेज था, जिससे अभियान चुनौतीपूर्ण हो गया था। बचाव कार्य के दौरान रस्सियों और नाव का इस्तेमाल किया गया। ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सभी की हालत फिलहाल ठीक है।

इधर, लगातार बारिश से जिले की कई सड़कों पर पानी भर गया है। तारेगांव-जंगल मार्ग पर ग्राम भोंदा के पास स्थित पुल तेज धारा में क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप है। प्रशासन ने इस मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा दी है और वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

प्रशासन ने आसपास के गांवों में चेतावनी जारी कर दी है। लोगों को नदी, नाले और जलाशयों के पास न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है और आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय पर बचाव दल के पहुंचने से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Share this