CG Suicide Case: किराना दुकानदार के बेटे संग भागी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दी जान…NV News 

Share this

बिलासपुर/(CG Suicide Case): जिले में तखतपुर थाना क्षेत्र के बेलपान गांव में पत्नी के प्रेम संबंधों से आहत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और किराना दुकानदार के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे।

जानकारी अनुसार,ग्रामीण देवनाथ मरकाम ने बताया कि उसका छोटा भाई देवलाल मरकाम (52) मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। कुछ समय से देवलाल की पत्नी, अनिता मरकाम का गांव के ही किराना दुकान संचालक के बेटे दद्दू कौशिक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देवलाल ने कई बार दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। कुछ दिन पहले दद्दू, अनिता को भगा ले गया।

इस घटना से आहत देवलाल मानसिक तनाव में रहने लगा। मंगलवार सुबह उसकी लाश गांव के पास एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जेब से मिले सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा था कि पत्नी और दद्दू की हरकतों के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

सुसाइड नोट सामने आने के बाद परिजनों ने दोनों आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि महिला के लापता होने की जानकारी पुलिस को पहले ही दी गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। अब आत्महत्या के बाद भी पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है।

गांव वालों का कहना है कि जब तक आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। परिजनों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज करने की बात कही है।इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और आरोपितों की तलाश जारी है।

Share this