CG Weather Update: रायपुर-बिलासपुर में भारी बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट…NV News

Share this
रायपुर/(CG Weather Update): छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रायपुर और बिलासपुर संभाग में लगातार हुई बारिश से कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
रायपुर में बीते 24 घंटे में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि माना कैंप में सबसे ज्यादा 77 मिमी बारिश दर्ज हुई। बिलासपुर में 22.7 मिमी बारिश के साथ अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लगातार बारिश से तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री तक गिर गया है।
बता दें,तेज बारिश के चलते रायगढ़ के बरमकेला में एक बड़ा हादसा हुआ। किकारी नाले के उफान में एक कार बह गई। कार चालक ने समय रहते शीशा तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अगले 24 घंटे की चेतावनी:
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। विशेषकर बस्तर संभाग और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में नदी-नाले उफान पर आने और जलभराव की स्थिति बनने की चेतावनी दी गई है। 25 से 27 सितंबर के बीच उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव क्षेत्र के कारण बारिश का दौर और तेज होने के आसार हैं।
महानदी उफनी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
महानदी के उफान से तटवर्ती गांवों में पानी भर गया है। आरंग के पारागांव में पुल के नीचे तेज बहाव में एक युवक फंस गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य जारी है।
बीमारियों का खतरा बढ़ा:
जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से अपने आसपास पानी जमा न होने देने और उबला हुआ पानी पीने की अपील की गई है।
बारिश के प्रमुख आंकड़े (मिमी में):
• रायपुर: 50 (माना कैंप: 77)
• बिलासपुर: 22.7
• जगदलपुर: 10.2
• सोनाखान: 18
• पगौरी टुंड्रा: 16
• सरसीव: 15
प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।