CG Social media fraud:दोगुना मुनाफा देने का वादा, करोड़ों की ठगी…NV News

Share this
रायपुर/(CG Social media fraud): राजधानी रायपुर में 100 दिन में रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने ए स्क्वायर ग्लोबल कंसल्टेंसी कंपनी के संचालक अनिरुद्ध दलवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने निवेशकों को हाई रिटर्न का झांसा देकर करीब 5 करोड़ रुपये हड़प लिए और अब फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शिकायतकर्ता अनवर मोहम्मद, निवासी रायपुर ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि अनिरुद्ध दलवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सेमिनार आयोजित कर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया। उसने दावा किया कि कंपनी में जमा रकम पर प्रतिदिन 2% मुनाफा मिलेगा और 100 दिन बाद रकम दोगुनी हो जाएगी। इस आकर्षक ऑफर के चक्कर में कई लोग उसके जाल में फंस गए।
शुरुआत में लोगों को भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने कुछ निवेशकों को शुरुआती भुगतान भी किया। इससे कंपनी पर विश्वास बढ़ा और निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। जैसे-जैसे रकम बढ़ती गई, आरोपी ने अचानक भुगतान बंद कर दिया और फरार हो गया।
टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 और धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह एक पोंजी स्कीम (Ponzi Scheme) का मामला है, जिसमें निवेशकों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर नई रकम से पुराने निवेशकों को भुगतान किया जाता है। जब निवेश की राशि बहुत बड़ी हो जाती है, तब आरोपी रकम लेकर फरार हो जाता है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी वैधता की जांच करें और बहुत ज्यादा मुनाफे के लालच में न फंसें। इस तरह की योजनाएं अक्सर ठगी का हिस्सा होती हैं।
इस बड़े घोटाले से कई परिवार आर्थिक संकट में फंस गए हैं। पीड़ितों ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मामले में ठगी की पूरी रकम का पता लगाया जाएगा।