CG Festival Special Train:इतवारी-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से शुरू…NV News 

Share this

CG Festival Special Train: छत्तीसगढ़ त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से जयनगर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 06 नवंबर तक कुल 08 फेरे लगाएगी। रेलवे का कहना है कि इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को कंफर्म बर्थ, सुरक्षित यात्रा और भीड़ से राहत मिलेगी।

छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव:

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़ स्टेशनों पर रहेगा।यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं:-

• 02 एसएलआरडी

• 05 सामान्य

• 10 स्लीपर

• 02 एसी-III

• 01 एसी-II

इससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इन प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन:

इतवारी-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के मार्ग में कई बड़े स्टेशन शामिल हैं। यह ट्रेन गोंदिया से निकलने के बाद निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी:- झारसुगुड़ा, राऊरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी।इन स्टेशनों पर ठहराव से विभिन्न राज्यों के यात्रियों को कनेक्टिविटी मिलेगी और त्योहारों के दौरान सफर आसान होगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन खासतौर पर दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है। इसके चलते यात्रियों को टिकट की उपलब्धता में आसानी होगी और लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक होगी।

नवरात्रि में डोंगरगढ़ के लिए पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन:

नवरात्रि पर्व के दौरान मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन (06883/06884) का संचालन शुरू किया है।

गाड़ी संख्या 06884 – कोरबा से प्रतिदिन 25 सितंबर से 03 अक्टूबर तक सुबह 05:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 14:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

• गाड़ी संख्या 06883- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से प्रतिदिन सुबह 05:00 बजे चलेगी और 09:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव मार्ग के सभी छोटे और बड़े स्टेशनों पर रहेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी।

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार:

रेलवे ने नवरात्रि मेले के दौरान डोंगरगढ़ से रायपुर और गोंदिया के लिए कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार किया है।इसके अलावा कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन पर भी रखा गया है, ताकि यात्रियों को आसानी से मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए यात्रा करने का मौका मिले।

त्योहारों में यात्रियों को मिलेगा लाभ:

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन और पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन के संचालन से छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और आसपास के राज्यों के लाखों यात्रियों को त्योहारों के दौरान राहत मिलेगी।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय से टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं।

इन विशेष ट्रेनों के चलते न केवल यात्रियों को त्योहारों में सफर का बेहतर विकल्प मिलेगा बल्कि लंबी दूरी की यात्रा में समय की बचत भी होगी।इस पहल से रेलवे का उद्देश्य है कि त्योहारों के दौरान किसी भी यात्री को टिकट की समस्या या भीड़भाड़ का सामना न करना पड़े।

Share this