कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बनने वाले हैं माता-पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी…NV News
Share this
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और लोकप्रिय अभिनेता विक्की कौशल ने अपने फैन्स के साथ जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी साझा की है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए यह ऐलान किया कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे अपने पति विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में विक्की कौशल कैटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा –
“On our way to start the best chapter of our lives with hearts full of joy and gratitude.”
फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। महज कुछ घंटों में ही पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
