CG Suicide Case: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी के उड़े होश…NV News

Share this
धमतरी/(CG Suicide Case): जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत आमदी में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां के निवासी दीपक देवांगन (32 वर्ष) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, दीपक की पत्नी स्थानीय सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। रोज़ की तरह वह सोमवार को भी स्कूल गई हुई थी। शाम को जब वह घर लौटी तो अंदर का नज़ारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसका पति कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और तुरंत घटना की जानकारी अर्जुनी थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को नीचे उतारा। इसके बाद मृतक के शरीर को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों व करीबी लोगों से पूछताछ की जाएगी।
अर्जुनी थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी प्रकार का पारिवारिक विवाद या अन्य कारण तो इस घटना के पीछे नहीं है।इस घटना के बाद आमदी क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया।
थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मानसिक तनाव में हो तो वह अपने परिवार या मित्रों से बात करे और मदद ले। समय पर बातचीत और सहयोग से कई बार ऐसे दुखद घटनाओं को रोका जा सकता है।