ASP raid in Durg: सूर्या मॉल में हड़कंप, ASP ने नाइट पार्टी में दी दबिश…NV News 

Share this

दुर्ग/(ASP raid in Durg): शहर के जुनवानी इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाई-प्रोफाइल क्लब में दबिश दी। यह कार्रवाई सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में की गई, जहां देर रात तक पार्टी चल रही थी और खुलेआम शराब परोसी जा रही थी।

जानकारी अनुसार, पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि क्लब में आधी रात के बाद भी तेज़ आवाज़ में डीजे बजाकर पार्टी हो रही है। ASP (एडिशनल एसपी) ने टीम के साथ करीब रात 12:15 बजे मौके पर पहुंचकर अचानक रेड की। पुलिस को देखते ही क्लब में मौजूद युवक-युवतियों में भगदड़ मच गई। कई लोग भागने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्लब में नियमों के खिलाफ शराब परोसी जा रही थी और कई युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले। मौके से दर्जनों शराब की बोतलें, डिस्पोजेबल ग्लास और कैश बरामद किया गया। क्लब संचालक से लाइसेंस और परमिशन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

ASP ने बताया कि देर रात तक शराब परोसना और बिना अनुमति के डीजे बजाना एक्ट का उल्लंघन है। इसके अलावा, क्लब में आने वालों की आईडी चेकिंग और सुरक्षा मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। इस आधार पर क्लब प्रबंधन और संचालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रेड के दौरान पुलिस ने कई युवक-युवतियों का मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें कई लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई। उन्हें चेतावनी देकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, क्लब में मौजूद कुछ संदिग्ध लोगों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने साफ कहा है कि शहर में अवैध शराब और देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। ASP ने यह भी कहा कि आने वाले त्योहारों और छुट्टियों के दौरान विशेष टीम बनाकर ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।इस बड़ी कार्रवाई के बाद से शहर के अन्य क्लब और बार संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share this