GST 2.0 comes into effect today: दो टैक्स स्लैब, किसानों-उद्योगों को बड़ी राहत…NV News

Share this
रायपुर/(GST 2.0 comes into effect today): देशभर में आज से जीएसटी 2.0 लागू हो गया है। आज सोमवार सुबह 11 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस नए सिस्टम से किसानों, उद्योगपतियों और आम जनता सभी को सीधा फायदा मिलेगा।
अब तक जीएसटी में चार टैक्स स्लैब थे – 5%, 12%, 18% और 28%। लेकिन नए नियमों के तहत इन्हें घटाकर सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% कर दिया गया है। इसका सीधा असर यह होगा कि 28% टैक्स वाले प्रोडक्ट्स पर अब सिर्फ 18% टैक्स लगेगा, जबकि 12% वाले प्रोडक्ट्स पर अब 5% टैक्स देना होगा।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि यह बदलाव देश की अर्थव्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे मध्यमवर्ग और छोटे व्यवसायियों पर कर का बोझ घटेगा, वहीं किसानों को कृषि उपकरणों और खाद-बीज पर कम टैक्स देना होगा। उद्योग जगत को भी उत्पादन लागत में कमी का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस सुधार से न केवल महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। चौधरी ने कहा,
“जीएसटी 2.0 आम जनता के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ व्यापार को भी सरल बनाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि टैक्स प्रक्रिया को इतना सहज किया जाए कि कोई भी व्यापारी बिना परेशानी के नियमों का पालन कर सके।”
विशेषज्ञों का मानना है कि नए स्लैब से खाद्य पदार्थ, कपड़े, दवाइयों और दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। वहीं, पहले 28% टैक्स वाले लग्जरी आइटम्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और गाड़ियों की कीमतों में भी कमी आ सकती है।
सरकार ने साथ ही डिजिटल टैक्स पेमेंट सिस्टम को और मजबूत करने का ऐलान किया है, जिससे रियल-टाइम जीएसटी ट्रैकिंग संभव हो सकेगी और टैक्स चोरी पर रोक लगेगी।
आज से लागू हुए इन नए प्रावधानों को लेकर बाजारों में उत्साह का माहौल है। व्यापारी संगठनों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे व्यापार को नई दिशा मिलेगी और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी।