CG Crime:जूक क्लब में पिस्टल से हमला, खून- खराबे से मजा हड़कंप…NV News

Share this

रायपुर/(CG Crime): राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित जूक क्लब में देर रात हुए खूनी विवाद ने सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि क्लब के भीतर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान भिलाई के रहने वाले प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर पर अपने साथियों के साथ मिलकर युवक अज्जू पांडे पर हमला करने का आरोप है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने न सिर्फ लाठी-डंडों से, बल्कि पिस्टल के बट से भी वार किया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। हमले के बाद क्लब में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। घायल अज्जू को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुरानी रंजिश से भड़की हिंसा:

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। अज्जू पांडे और आरोपियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। क्लब में आमने-सामने आते ही बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। बताया जाता है कि पहले गाली-गलौज हुई और कुछ ही मिनटों में मामला हाथापाई और खूनखराबे तक पहुंच गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए प्रखर और पुलकित चंद्राकर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। क्लब परिसर से पुलिस ने कुछ सबूत भी जब्त किए हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज शामिल है।

घटना के बाद रायपुर पुलिस ने वीआईपी रोड और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। शहर के अन्य बार और क्लबों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि ऐसे घटनाक्रम दोबारा न हों।

फिलहाल पुलिस हमले के पीछे की असल वजह और इसमें शामिल सभी आरोपियों की संख्या की जांच कर रही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल अज्जू पांडे की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है।इस घटना ने राजधानी के नाइटलाइफ सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन जगहों पर जहां देर रात तक भीड़ रहती है।

Share this