CG Cyber Crime: फर्जी डायरेक्टर बनकर 8.70 लाख की ठगी, बैंक से उड़ाए पैसे…NV News  

Share this

रायपुर/(CG Cyber Crime): राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में ठगों ने बड़ा बैंक फ्रॉड कर 8 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। यह रकम सिंघानिया बिल्डकॉन प्रा.लि. के खाते से फर्जी तरीके से ट्रांसफर करवाई गई। ठगों ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताकर बैंक अधिकारियों को गुमराह किया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए रकम निकलवा ली। बाद में यह राशि सोना खरीदने में खर्च कर दी गई।

बैंक अधिकारी को बनाया निशाना:

इंडियन ओवरसीज बैंक, टाटीबंध शाखा की सहायक प्रबंधक अमकी मुर्मू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, 17 सितंबर को जब बैंक प्रबंधन ट्रेनिंग के लिए बाहर गया था, उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें फोन और व्हाट्सएप पर संपर्क किया। उसने खुद को सिंघानिया बिल्डकॉन का डायरेक्टर बताते हुए बड़ी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराने की बात कही और भरोसा जीत लिया।

इसके बाद आरोपी ने कंपनी के लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर और सील लगाकर दस्तावेज भेजे तथा तत्काल 8.70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। बिना चेक और वाउचर के ही बैंक स्टाफ ने यह राशि कंपनी के खाते से अवतार सिंह नामक व्यक्ति के बैंक ऑफ इंडिया खाते में ट्रांसफर कर दी। वहां से रकम तुरंत कोटक महिंद्रा बैंक, कोलकाता के Senco Gold Ltd नामक मर्चेंट अकाउंट में भेज दी गई और उससे सोना खरीदा गया।

धोखाधड़ी का खुलासा:

ट्रांजेक्शन के बाद जब बैंक अधिकारियों और कंपनी प्रबंधन से पुष्टि की गई, तब पता चला कि कंपनी का असली डायरेक्टर इस प्रक्रिया से अनजान था। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ और बैंक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

BNS की धाराओं में केस दर्ज:

आमानाका पुलिस ने मामले में धारा 318(4), 336(3) और 340(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल खाताधारक अवतार सिंह और फर्जी डायरेक्टर के मोबाइल नंबर की तलाश की जा रही है।

ठगों की नई चाल:

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब साइबर ठग बड़े कारोबारी और बिल्डरों के नाम पर बैंक अधिकारियों को टारगेट कर रहे हैं। वे फर्जी लेटरहेड, हस्ताक्षर और सील तैयार कर रकम निकलवाते हैं। यह मामला भी उसी मॉडस ऑपरेंडी का हिस्सा माना जा रहा है।

पुलिस ने आम जनता और बैंक कर्मचारियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या ट्रांजेक्शन की तुरंत पुष्टि करें और बिना लिखित अनुमति के किसी खाते से ट्रांसफर न करें।

Share this