CG News:लापता युवक की लाश नहर में मिली, मौत का कारण अज्ञात…NV News

Share this
धमतरी/(CG News):जिले में रविवार को सनसनी फैल गई जब बठेना नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान शिवा साहू, निवासी बठेना इलाके के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवा शनिवार रात से घर से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
सुबह नहर के पास कुछ स्थानीय लोगों ने पानी में शव को देखा और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिससे माहौल गमगीन हो गया।
बता दें,कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली थी। फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।
प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस आत्महत्या और दुर्घटना दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा, “परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी तरह के विवाद या दुश्मनी की जानकारी सामने नहीं आई है।”पीएम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या का मामला है।