Mungeli accident case:तेज रफ्तार कार की टक्कर से गाय की मौत, चालक पर केस दर्ज…NV News

Share this

Mungeli accident case: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक गौवंशीय पशु की मौत हो गई। यह घटना 19 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे बिलासपुर रोड स्थित एलआईसी(LIC) ऑफिस के पास हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार (सीजी 28 जे 5484) सड़क किनारे खड़ी लाल रंग की गाय को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में आ रही थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

बता दें,गाय के मालिक अजय यादव, निवासी पुलपारा, वार्ड नंबर 1, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए कार को जब्त कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के समय कार कौन चला रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार शहर के ही किसी व्यक्ति की है, लेकिन घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

गौरतलब है कि गौवंश की हत्या या नुकसान पहुंचाने के मामले को कानून में गंभीर अपराध माना गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय निवासियों का मानना है कि यदि सड़क पर उचित रोशनी और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था होती, तो ऐसे हादसे रोके जा सकते थे। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे पशुओं को न छोड़े और सतर्क रहें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

Share this