CG Law and Order: राजधानी में 6 थानेदारों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Law and Order): राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। एसपी लाल उमेंद्र सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर छह थाना प्रभारियों का तबादला किया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। फेरबदल के तहत कुछ थाना प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को पुलिस लाइन में भेजा गया है।

नए आदेश के अनुसार, अजीत सिंह राजपूत को थाना प्रभारी कोतवाली से हटाकर पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह शिव नारायण सिंह, जो पहले डीडी नगर थाना प्रभारी थे, अब कोतवाली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं रविन्द्र सिंह यादव को मौदहापारा थाना प्रभारी से हटाकर डीडी नगर थाना प्रभारी बनाया गया है।

मुकेश शर्मा को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर मौदहापारा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, मनीष तिवारी को पुलिस लाइन से हटाकर माना थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं शील आदित्य कुमार सिंह, जो अब तक यातायात विभाग में थे, उन्हें पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है।

पुलिस विभाग का मानना है कि यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और थानों के कामकाज को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। राजधानी में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

एसपी लाल उमेंद्र सिंह ने कहा कि नए पदस्थापनों से पुलिस थानों में कार्यकुशलता बढ़ेगी और आम जनता की समस्याओं का समाधान तेज़ी से हो सकेगा। उन्होंने सभी नए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध पर सख्त कार्रवाई करें और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखें।

इस फेरबदल से रायपुर के छह प्रमुख थानों की कमान बदल गई है। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए और बढ़ते ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है। राजधानी में अपराध नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने में इन अधिकारियों की भूमिका अहम होगी।

पुलिस विभाग की इस कार्रवाई को राजधानी में कानून व्यवस्था सुधारने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि नए थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारियों को किस तरह से निभाते हैं और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को कितना मजबूत कर पाते हैं।

Share this