Road accident case: यात्रियों से भरी ट्रेवलर पलटी, मचा हड़कंप…NV News

Share this
कबीरधाम /(Road accident case): कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम अधचरा के पास बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 8 बजे यात्रियों से भरी तेज रफ्तार ट्रेवलर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में बस में सवार 11 लोगों में से 5 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार, बस पंडरिया से कुकदूर की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और बस तेज रफ्तार में सीधा खेत की ओर जा गिरी। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कुकदूर थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
कुकदूर पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी तीन यात्रियों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ब्रेक फेल या किसी अन्य तकनीकी खराबी की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल गांव और आसपास के क्षेत्र में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों की याद दिलाता है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी है।