Durg Accident News: नदी में पैर फिसला,SDRF ने बरामद किया शव…NV News

Share this
Durg accident news:रविवार शाम शिवनाथ नदी में एक युवक का पैर फिसलने से बड़ा हादसा हो गया, जिससे वह तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद किया।
एसडीआरएफ (SDRF) के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि टीम को घटना की सूचना रविवार शाम लगभग 7 बजे मिली। टीम करीब 8 बजे मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने और नदी में तेज धारा के कारण तत्काल रेस्क्यू संभव नहीं हो सका। सोमवार सुबह 10 बजे टीम ने सुरक्षित संचालन करते हुए युवक का शव नदी से बरामद किया।
जानकारी अनुसार, युवक नदी किनारे परिवार के साथ था और खेल-खेल में उसका पैर फिसल गया। तेज बहाव में युवक तुरंत दूर बह गया, जिससे आसपास के लोग घबरा गए। सूचना मिलने के तुरंत बाद SDRF टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन रात के अंधेरे और बहाव की तेज रफ्तार ने रेस्क्यू कार्य में कठिनाई पैदा की।
नागेंद्र सिंह ने बताया कि SDRF की टीम ने सुबह सुरक्षात्मक उपायों के साथ ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से टीम ने काफी सावधानी के साथ नदी में सर्च किया और युवक का शव बरामद किया। शव को पीएम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना से नदी के किनारे आने वाले लोगों में सुरक्षा को लेकर चेतावनी बढ़ गई है। अधिकारियों ने भी आम जनता से नदी के तेज बहाव वाले हिस्सों में जाने से बचने की अपील की है।
स्थानीय लोग और परिवार वाले इस हादसे से बेहद दुखी हैं। SDRF और पुलिस प्रशासन की तत्परता और तेज कार्रवाई की बदौलत शव जल्द बरामद हो सका।