CG Suicide Case: जहर खाकर महिला ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात…NV News

Share this
धमतरी/(CG Suicide Case): जिले के ग्राम भंवरमरा में रविवार को एक महिला ने जहर सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। महिला की पहचान दुगधी बाई निषाद के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए धमतरी के मसीही अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, रविवार दोपहर महिला ने अचानक घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, उसकी हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
सोमवार सुबह पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि महिला द्वारा जहर खाने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक विवाद, आर्थिक परेशानी या अन्य कारण तो नहीं है।
इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार दुगधी बाई ने यह कदम क्यों उठाया।