“Amrit Bharat Station Scheme”:उसलापुर स्टेशन पर शौचालय नदारद, यात्री परेशान…NV News

Share this

“Amrit Bharat Station Scheme”:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में बिलासपुर का दूसरा प्रमुख स्टेशन उसलापुर भी नवीनीकरण के अंतिम चरण में है और अक्टूबर में इसके भव्य उद्घाटन की तैयारी है। लेकिन इस चमक-दमक के पीछे एक गंभीर समस्या छिपी है,प्लेटफार्म 2 और 3 के कटनी छोर पर शौचालय का अभाव।

दरअसल,यात्रियों का कहना है कि इस हिस्से में शौचालय न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ सफर करने वालों को अधिक दिक्कत होती है। प्लेटफार्म 2 इस स्टेशन का सबसे व्यस्त प्लेटफार्म है, जहां रायपुर, गोंदिया, दुर्ग जैसी प्रमुख रूट की अधिकांश ट्रेनें रुकती हैं। इंतजार कर रहे यात्रियों को अगर शौचालय जाना हो, तो उन्हें पूरे स्टेशन का चक्कर लगाना पड़ता है या फिर पटरी पार करने जैसे खतरनाक रास्ते अपनाने पड़ते हैं। कई बार यात्रियों को बिलासपुर इंड स्टेशन तक जाना पड़ता है, जो न सिर्फ असुविधाजनक बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी जोखिमपूर्ण है।

यात्रियों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अमृत भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं देना है, लेकिन शौचालय जैसी बुनियादी जरूरत की अनदेखी रेलवे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।

स्टेशन पर यात्रियों को दूसरी बड़ी दिक्कत शेड की कमी से हो रही है। प्लेटफार्म 1, 2 और 3 के कई हिस्सों में शेड नहीं लगाए गए हैं। बारिश में यात्री भीग जाते हैं, जबकि गर्मी में उन्हें तेज धूप और पसीने से जूझना पड़ता है।

बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह का कहना है कि उसलापुर स्टेशन की वर्तमान श्रेणी के अनुसार पर्याप्त सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने बताया कि फेज-2 के काम में शौचालय समेत अन्य जरूरी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।

यात्रियों का कहना है कि केवल रंग-रोगन और साज-सज्जा से स्टेशन का कायाकल्प नहीं होता। जब तक शौचालय, शेड और अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक यह विकास अधूरा ही रहेगा। उद्घाटन से पहले रेलवे प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

Share this